कोतुहल मेरे दिमाग में उठता हुआ एक छोटा सा तूफ़ान है.जिसमें में अपने दिल में उठा रही बातों को लिख छोड़ता हूँ.और जैसा की नाम से पता चलता है कोतुहल.
बुधवार, 27 फ़रवरी 2008
एक ही दिन में सबसे ज़्यादा भरती और प्रोमोशन्स- इट हप्पेंस ओनली इन इंडिया!
भले ही आप यकीन माने या न माने भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ एक ही दिन में सबसे ज़्यादा भरती हुई तथा एक ही दिन में सबसे ज़्यादा पदोन्नति और वो हुआ है लालू के रेलवे में जहाँ लालू न एक ही दिन में हजारों लाइसेंस धारी कुलियों को ४थे दर्जे के पद पर बैठा कर गैंग मैन बना दिया और हजारों गैंग मैन लोगों को भी पदोन्नत कर दिया। क्या कोई और देश ऐसा है जहाँ कभी ऐसा किया गया हो? भले ही लोग रेल बजट की बुराई या तारीफ कर रहे हों पर इस ओर बहुत ही कम लोगों का ध्यान गया है की लालू जी ने क्या किया। भले ही लोग इसको चुनावी रेवड़ी कहें पर ये क़दम उन हजारों लोगों के लिए जीवन सुधारने वाला क़दम है , अब उन्हें कोई कुली नही बुलाएगा और न ही उन्हें अब पैसा कमाने के लिए लोगों का बुझा उठाना पड़ेगा। वे लोग तो अब लालूजी को अपना देवता मनाने लगे ही होंगे। सही कहूँ यदि अगर में कुलियों की नज़र से देखूं तो ये क़दम एक सपने के सच होने जैसा ही है। जहाँ लोग रेलवे की मामूली सी नौकरी पाने के लिए दुनियाभर की महनत करते हैं वहीं इन लोगों को लालूजी ने उपहार में दे दिए। इससे रेलवे में पड़े खाली पद भी एक ही झटके में भर गए ओर साथ ही लोगों का भला भी हो गया। जय हो लालू जी की ! सच में लालू को लोगों का दिल जीतना अच्छी तरह से आता है। अब भले ही लोग उनके बारे में कुछ भी कहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यही तो लालू की माया है।
जवाब देंहटाएंएक्दम सही फ़रमाया है, हम भी लालू जी के कायल हो गये कम से कम इस बात के लिए
जवाब देंहटाएं