रविवार, 28 सितंबर 2014

तनहा खड़ा हूँ खुद के घर में

Feeling Alone
तनहा खड़ा हूँ खुद के घर में / इमेज; hqwallbase.com
न जाने कितनी बार लौटने का वादा करके फिर न लौटा मैं,
आज जब लौटा हूँ तो तनहा खड़ा हूँ खुद के घर में,
यूँ तो अक्सर मुझे आदत थी वादा करके ना आने की,
आज आया हूँ तो पता चला के बहुत से लोग चले गए इस घर से,

सोमवार, 25 जून 2012

Tamasha hai Zindagi aur main ek bandar: तमाशा है ज़िन्दगी,


तमाशा है ज़िन्दगी,
और उस तमाशे का,
मैं कोई बन्दर सा हूँ,
लोग आते हैं,
 चंद सिक्के उछलकर चले जाते हैं,
और मैं उन सिक्कों को,
समेटता रह जाता हूँ।


गुज़र जाती हैं,
मेरी ज़िन्दगी की, कुछ घड़ियाँ,
यूँही उछलते  कूदते,
मगर जब शाम होती है,
खुद को तनहा,
किसी रस्सी से बंधा पाता  हूँ,
मैं सिक्को को  समेटता रह जाता हूँ।


 कल जब मैं मिला था अपने आप से,
 उस अँधेरे कोने में,
जहाँ रहती थी तनहाई,
रहती ग़मों को पिरोने में,
पाया खुद को किसी धागे में बंधा,
उलझा हुआ सवालों में,
न जाने क्यूँ खुद को अब तक,
उन बंदिशों से आज़ाद करा न पाता हूँ,
मैं सिक्को को समेटता रह जाता हूँ।

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails