गुजराती लोक संगीत के रंग में भीगी इस तस्वीर को देखना आह्लादकारी है. रफ़ी साहब और आशाजी की आवाज़ का जादू इसमें सोने में सुहागे जैसी महसूस होती है.फ़िल्म विधा के मेरे जैसे विद्यार्थियों के लिये आपकी ये पोस्ट एक उपलब्धि और शोध-परक जानकारी है.डॉक्टर साहब और लावण्याबेन के सुझाव से मैं भी सहमत हूँ.
Do give more deatails as
जवाब देंहटाएंthe name of the Movie etc
Very unusual -- Thanx 4 posting !
फ़िल्म का नाम, प्रदर्शन वर्ष,निर्माता, दिग्दर्शक का नाम भी दे देते तो
जवाब देंहटाएंआपनी जानकारी व गूगल का कांटेन्ट डाटाबेस और मज़बूद हो जाती ।
प्रतीक्षा करूँगा ।
गुजराती लोक संगीत के रंग में भीगी इस तस्वीर को देखना आह्लादकारी है. रफ़ी साहब और आशाजी की आवाज़ का जादू इसमें सोने में सुहागे जैसी महसूस होती है.फ़िल्म विधा के मेरे जैसे विद्यार्थियों के लिये आपकी ये पोस्ट एक उपलब्धि और शोध-परक जानकारी है.डॉक्टर साहब और लावण्याबेन के सुझाव से मैं भी सहमत हूँ.
जवाब देंहटाएंजी, और डिटेल्स दिजियेगा. आभार इस विडियो के लिए.
जवाब देंहटाएं