दिन प्रति दिन हिन्दी ब्लोगरों की संख्या बढ़ती जा रही है। मगर मुझे ऐसा कोई मंच नज़र नही आया जहाँ पर लोग अपने विचारों को नि संकोच रख सकें और पुराने और दिग्गज ब्लोगरों से कुछ पूछ और सीख सकें। अब क्यूंकि हर कोई मेरी तरह बेशर्म नही हो सकता न कि ब्लॉग लिखकर लोगों से जानकारी मांगे। जब मैंने ब्लोगरी शुरू की थी तब अधिक जानकारी नही थी तो जानकारी जुटाने के लिए ख़ुद ही ऐसी पोस्ट लिखकर अन्य ब्लोगर भाइयों से जानकारी जुटा लेता था। मगर सोचा क्यों न ऐसा मंच बनाया जाए जहाँ सभी ब्लोग्गर मिलकर बतियाएं और जिससे हमें भी कुछ सीखने का मौका मिले।
तो मैंने ओरकुट पे एक नई community शुरू की है, उम्मीद करता हूँ साथियों का इसमें साथ मिलेगा।
पता है
http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=51878774&refresh=१
आप Chithakar | Google समूह के सदस्य बन सकते हैं, यहां चिट्ठों की समस्याओं पर मेल भेज सकते हैं।
जवाब देंहटाएंआपने साईड बार पर जो गूगल विज्ञापन लगाया है वह जगह के हिसाब से आकार में सही न होने की वजह से पूरा नजर नहीं आ रहा है, इसके कारण से आपका एडसेंस खाता बंद हो सकता है, इसमें जिस आकार का विज्ञापन पूरा नजर आये वही लगायें।
सलाह के लिए साथी का धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंमेरा मकसद केवल समस्या समाधान नहीं है बल्कि विचारों का आदान प्रदान भी है.
बढ़िया प्रयास है..
जवाब देंहटाएंशुभकामना
जवाब देंहटाएंबधाई और शुभकामनाएं ।
जवाब देंहटाएंबढ़िया है
जवाब देंहटाएं