ये भी खूब रही। पिछले दिनों जब मैं यूँही गूगल बाबा में झांकते झांकते एक ऐसी साईट पे पहुँच गया जहाँ लोग दबाके बहसिया रहे थे। थोड़ा और समझने की कोशिश की तो लगा के ये तो अच्छी जगह है बहस करने के लिए तो, फिर और नज़र दौड़ाई तो समझ आया के यहाँ तो बहस करने के भी पैसे दिए जा रहे हैं। अब माजरा समझ आया। मगर फिर सोचा इसमें बुराई ही क्या है? अगर बहस करने से किसी बात की जानकारी या समझ आती है तो बुरा क्या है और अगर इसके द्वारा कोई कुछ पैसा बना ले तो वो भी तो अच्छा ही है न। तो भाई इस साईट के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें http://www.mylot.com/?ref=Informer
और जमके बहस करें।