गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011

त्रिवेणी: क़ाश हम दोनों ने ये क़दम उठाया ही ना होता



कुछ पशोपेश में, वो भी हैं-हम भी हैं,
कुछ सज़ा का डर उनको भी है-हमको भी,
!
!
!
क़ाश हम दोनों ने ये क़दम उठाया ही ना होता...

Pic from om-rayan.deviantart.com

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

हाल ऐ दिल: ग़र वो बेवफा ना होता!



ख़याल उसका ना कभी आया होता,
यूँ ना दर्द को हमने कभी पाया होता,
वो भी रहता कभी हमारे दिल के करीब भी,
ग़र दिल बेवफा से ना लगाया होता

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails